how to create Gmail account अपना Gmail अकाउंट कैसे बनाएं

 

गूगल पर अपनी ईमेल ID कैसे बनाएं   how to create Gmail account

      स्वागत है आप सभी का Spirit RG में आज हम सीखेंगे जीमेल अकाउंट बना  आज सभी के पास एक Gmail ID होना बहुत जरूरी है चाहे   आप JOB के लिए अप्लाई करते हो या किसी वेबसाइट पर लॉगइन एक ईमेल id आपके लिए बहुत जरूरी है 

सबसे पहले हम Gmail की ऑफिशियल वेबसाइट पर चलते हैं Gmail की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 दोस्तों अगर आप मोबाइल में जीमेल अकाउंट बना रहे हैं तो सबसे पहले Google Chrome खोलिए 
जैसा कि आप चित्र में देख पा रहे हैं desktop साइट पर क्लिक कीजिए इससे यह होगा कि आप जो कंप्यूटर या लैपटॉप पर पेज खोलते हैं same page आपका मोबाइल में खुलेगा
अब आप Google में Gmail. com ओप करिए या ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करिए
अब आप के सामने ऐसा इंटरफ़ेस आएगा क्रिएट अकाउंट पर क्लिक कीजिए

 अब आपके सामने ऐसा इंटरफ़ेस आएगा सबसे पहले फर्स्ट नेम और लास्ट नेम  में अपना  सरनेम लिखेंगे अब आप यूज़रनेम डालेंगे यूजर नेम यूनिक होना चाहिए नहीं तो Google अपने आप 2,3 यूज़रनेम दिखाएगा अगर आपको पसंद हो तो इसे रख सकते हैं और अब आप अपना पासवर्ड डालकर नेक्स्ट पर क्लिक कर लीजिए

Nest पर क्लिक करते ही आपके सामने ऐसा इंटरफ़ेस आएगा सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालिए उसके बाद अपनी जन्मतिथि उसके बाद अपना जेंडर सलेक्ट करिए अगर आप मेल है तो मेल और फीमेल है तो फिमेल जेंडर select करने के बाद नेट पर क्लिक करिए


 next पर क्लिक करते ही आपका आपके मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा जिससे Gmail आपके मोबाइल की मोबाइल नंबर की वेरिफिकेशन करेगा ओटीपी डालने के बाद अब आप नेक्स्ट पर क्लिक करिए

 आप Google के सारे कंडीशन अच्छे से पढ़ ले और  I agree par click kariye
बस आपका Gmail अकाउंट बन कर तैयार हो चुका है