रजिस्टेंस की वैल्यू कैसे निकालते हैं । How to Know the Value of a resistance


Learn in Hindi resistance colour code

नमस्कार दोस्तों मैं रतन गुप्ता आपका एक बार फिर से स्वागत करता हूं आपके अपने ब्लॉग में आज मैं आप सभी को बताने वाला हूं रजिस्टेंस की वैल्यू  कैसे निकालते हैं
मैने आप को अपनी पिछली पोस्ट में बताया था रजिस्टेंस क्या होता है अगर आप ने उस पोस्ट को नहीं देखा तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
what is a resistance


रजिस्टेंस कलर कोड

Tolerance

Silver सिल्वर 0.1 +/-5%
Golden गोल्डन 0.01 +/-10%
No Color कोई रंग नहीं ___ +/-20%

किसी भी कार्बन रजिस्टेंस के ऊपर 3 से 6 band (रंगों की पट्टी) होती हैं 

  1. रजिस्टेंस के सबसे नजदीक पट्टी को पहला band बोलते है
  2. पहली धारा ( पट्टी ) में काला गोल्ड या सिल्वर नही आते है
  3. गोल्ड या सिल्वर रंग हमेशा दो रंगों के बाद ही आता है
  4. किसी भी रजिस्टेंस में तीन या छः रंग होते हैं
  5. चार रंग के रजिस्टेंस में तीन रंग ही इस्तेमाल होते है रजिस्टेंस का मान (value) निकलने के लिए
  6. रजिस्टेंस की value निकलने के लिए पहली बैंड और दूसरी बैंड ज्यो की त्यों लिखते हैं

जैसे -- लाल रंग है तो लाल रंग की value (2) है और दूसारा रंग हरा है तो हरा रंग की value (5) होता है और तीसरा रंग की value जितनी होती है उतनी शून्य लगाते हैं
 7. इस तरह जो संख्या प्राप्त होती हैं। यही रेजिस्टेंस का मान (value)होती है। जिसे ओह्म (Ω )में मापा जाता हैं।
 8- यदि यह संख्या सौ ज्यादा है। तो उसमे १००० का भाग देकर (mΩ ) बनाते हैं।
 9 यदि गोल्डन या सिल्वर कलर रेजिस्टेंस में अंतिम Band में हो तो वह रेजिस्टेंस का टॉलरेंस (tolerance)होता हैं


रजिस्टेंस की चेकिंग
आप ऊपर दिए गए चित्र में देख सकते है कि रजिस्टेंस की चेकिंग कैसी की जाती है 
सबसे पहले अपनी मल्टी मीटर की प्रॉड को continuity वाले पॉइंट में लगाये फिर प्रॉड की दोनों पॉइंट को रजिस्टेंस के दोनों सिरों पर लगाये अगर मल्टीमीटर की सुई 100 तक जाती है तो रजिस्टेंस सही है। अगर मल्टीमीटर में कोई हलचल नहीं होती है तो रजिस्टेंस खराब माना जाता है

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

उत्तर प्रदेश का बिजली का बिल कैसे चेक करें How to check the electricity bill of Uttar Pradesh

What is a resistance रजिस्टेंस क्या होता